अमरूद में सेहत के 10 कमाल के लाभ
By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Dec, 2015
यदि पेट दर्द की शिकायत हो तो अमरूद की कोमल पित्तयों को पीसकर पानी में मिलाकर पीने से आराम मिला है। अपच, अगि्नमान्द्य और अफारा के लिए अमरूद बहुज ही उत्तम औषधि है। इन रोगों से पीडित व्यक्तियों को 250 ग्राम अमरूद खाना खाने के बाद खाना चाहिए।