10 टिप्स:संतुलित आहार से रहें लंबे समय तक स्वस्थ व जवां
By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Oct, 2015
अंजीर
इसमें कैल्सियम तथा विटामिन ए और बी काफी मात्रा में पाए जाते हैं। अंजीर के सेवन से कब्ज, एनीमिया, अस्थमा, जुखाम, कमर दर्द, सिरदर्द, बावासीर आदि रोग दूर होती हैं और शरीर में ताकत आती है। अंजीर में कैल्शियम बहुत होता है, जो हड्डयों को मजबूत करने में सहायक होता है।