10 कमाल के टिप्स बोर्ड एग्जाम में रहें कॉन्फिडेंस
By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Jan, 2016
पढाई के दौरान बच्चो को ज्यादा आरामदायक मुद्रा में नहीं बैठना चाहिए, इससे उसे आलस्य या नींद आने लगती है। बच्चो को पढने के लिए टेबल चेयर देनी चाहिए, इससे उसे आलस्य नहीं आता है और पढाई में भी मन लगा रहता है।