गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव
By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Dec, 2015
5. ड्रेसिंग सेंस में बदलाव--
जब प्यार होता है तो वे चाहती हैं
कि ब्वॉयफ्रैंड के सामने हमेशा प्रजेंटेबल रहें। इसके लिए अपने ड्रेसिंग
सेंस, बिहेव और लुक में बदलाव करती हैं। अच्छी दिखने में कोई कसर नहीं
छोडना चाहती हैं। अक्सर कहा जाता है कि प्यार में इंसान निखर जाता है, ये
बात लडकियों पर बिल्कुल फिट बैठती है।