गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव
By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Dec, 2015
7. हर बात में सलाह देना--
रिलेशनशिप में आने से पहले जहां वे बहुत बेफ्रिक होती हैं, वहीं गर्लफ्रैंड
बनते ही उनमें एकदम से बदलाव आने लगते हैं। हर वक्त अपने ब्वॉयफ्रैंड की
चिंता सताती रहती है, जिसके चलते उन्हें टाइम पर घर जाने, खाना खाने जैसी
कई सलाहें दे डालती हैं। कुछ वक्त तक ये किसी को भी अच्छा लगेगा, लेकिन
जरूरत से ज्यादा केयरिंग नैचर आपके लिए बुरा साबित हो सकता है।