होम टिप्स 10 से पाएं हेल्दी व खूबसूरत बाल
By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Jan, 2016
बाल और सिर की स्किन की साफसफाई-:
जाडे में सामान्यत: बालों को स्कार्फ या कैप से कवर किया जाता है। इस से ठंड से तो बचाव हो जाता है, पर बालों को बांधे रखने से तेल ग्रंथियां अधिक सक्रिय हो जाती हैं, जिस से केश ऑयली व चिपचिपे हो जाते हैं। बालों को साफ रखने के लिए शैम्पू करें लेकिन रोजरोज नहीं।