पसीने की दुर्गध से बचने के 10 घरेलू ट्रीटमेंट
By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Mar, 2016
गर्मियों में टाइट कपडे पहनने से बचें, शरीर से एकदम चुपके हुए कपडों में हवा नहीं लगती और पसीने वाष्पीकरण सही ढंग से नहीं हो पाता जिसके चलते कपडों से पसीने की बदबू आने लगती है। इसलिए गर्मी के मौसम में ढीले व कॉटर्न के कपडे ही बेस्ट ऑप्शन है।