ऋतिक रोशन की 10 खास बातें...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Jan, 2016
हिन्दी सिनेमा जगत में ऋतिक रोशन ने बतौर अभिनेता अपने करियर की शुरूआत साल 2000 में अपने पिता राकेश रौशन के बैगर तले बनी रोमांटिक फिल्म "कहो न प्यार" से की थी। इस फिल्म ऋतिक डबल रोल में नजर आये थे। यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। वहीं अपनी पहली हीं फिल्म के लिये ऋतिक को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया। इसी साल ऋतिक की दो और फिल्में सिनेमा घरों में आयीं। उसी साल रोशन खालिज मोहम्मद की फिल्म "फिजा" में प्रमुख भूमिका निभाई। "फिजा" के बाद "मिशन कश्मीर"। दोनों ही फिल्मों में रोमांटिक और गम्भीर किरदार से दर्शकों का दिल जीतने में कामायाब हुए। "फिजा" के लिये तो ऋतिक को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिये नामांकित किये गये।
सन 2001 में सुभाष घई की यादें उनकी पहली रिलीज थी। जिसके बाद करण जौहर का फिल्म कभी खुशी कभी गम, जो की बॉक्स ऑफिस में सुपरहिट हुई यह फिल्म देश में विदेशों में हिट साबित हुई। ऋतिक का प्रदर्शन अच्छी तरह से स्वीकार गया और विभिन्न पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए नामांनि किया गया।