रसोई में मौजूद 10 पेनकिलर्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Jan, 2015
धनिया
यूं तो यह एक आम मसाला ही है, लेनिक कम ही लोग जानते हैं कि धनिये में औषधीय गुण होते हैं। शरीर में कहीं भी सूजन व जलन हो, तो धनिया को सिरके में पीसकर लेप करें। मुंह में छाले हो ने पर हरी धनिया का रस छालों पर लगाएं। पेट में दर्द व जलन हो, तो धनिया का चूर्ण मिश्री के साथ पानी में घोलकर पीएं।