शाहरूख खान की लाइफ के 11 अनकहे फैक्ट
By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Nov, 2015
शाहरूख खान अपनी पत्नी गौरी खान से बहुत प्यार करते हैं किंग खान को पहली नजर का प्यार हुआ था। वे गौरा को लेकर बहुत गंभीर और पजेसिव रहे हैं। वे गौरी से इस कदर इश्क करते थे कि वे गौरी के लिए किसी से भी लड जाया करते थे।