गुलाब के 11 अनजाने लाभ त्वचा व स्वथ्य के लिए
By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Nov, 2015
गुलाब में शरीर के विकास के लिए जरूरी विटामिन, अम्ल और रसायन है। गुलाब की पंखुडियों से गुलाब का शर्बत, इत्र, गुलाबजल और गुलकन्द बनाया जाता है। मुंह में छाले होने पर गुलाब के फूलों का काढा बनाकर कुल्ला करने से छाले दूर होते हैं। गुलकन्द खाने से पका हुआ मुंह और शारीरिक कमजोरी दूर होती है।