1 of 1 parts

इन 14 संकेतों से जानें कि महिला आपको पसंद करती है या नहीं

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Nov, 2017

इन 14 संकेतों से जानें कि महिला आपको पसंद करती है या नहीं
किसी महिला द्वारा पुरूष को पसंद किए जाने तथा उसकी तरफ से आने वाले संकतो को समझने मे असक्षम होने पर ऎसे कई सवाल कि ""क्या वह भी मुझे पंसद करता है?"" ""क्या वो मुझे मिल पाएगा?" मानसिक रूप से बहुत परेशान करते है। कई पुरूष अपनी भावनाओ को स्पष्ट रूप से बताने मे असक्षम होते है परन्तु वह कुछ अन्य तरीकों से अपनी पंसद नापंसद का संकेत देते है। ऎसी कई महिलाएं है जो किसी खास के लिए अपनी भावनाएं रखती है पर अपना ज्यादा समय यह सोचने में ही निकाल देती है कि क्या वह खास उन्हे पसंद करता भी है या नहीं। पर अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नही है क्योंकि आज हम आपको एक सर्वेक्षण द्वारा प्राप्त आंक़डो के अनुसार ऎसे 14 संकतो के बारे मे बताने जा रहे है जिससे एक महिला यह पता लगा पाएगी कि वह खास पुरूष उसमें रूचि रखता है या नही? 1) वह आपके साथ किसी भी तरह से किसी भी संचार पद्धति द्वारा संपर्क मे जु़डा रहना चाहते है।
2) आपके बारे में जानने मे बहुत रूचि रखते है
3) आपकी पंसद-नापंसद को जानने के इच्छुक होते है
4) चाहे एक मिनट के लिए ही सही आपसे मिलने के नऎ-नऎ बहाने और तरीके ढूढते है।
5) अपनी और स्वयं की पंसद-नापंसद अन्यथा किसी अन्य बातो मे समानता ढुढ़ने की कोशिश करते है
6) अच्छी सलाह और तारीफों का सिलसिला शुरू हो जाता है
7) आपकी बातें सुनना और सलाह लेना शुरू कर देते है
8) आपसे मिलने पर काफी उत्साहित दिखते है
9) आपको खुश देखना पंसद करते है
10) कुछ मजाक या हास्यपद कहानियों सुनाकर आपको हंसाने की कोशिश करते है
11) आपसे लन्च या डिनर साथ करने के लिए पूछते है
12) आपके साथ किसी मूवी या बाहर घूमने के लिए पूछते है
13) आपको यह महसूस कराते है कि केवल आप ही इस दुनिया मे उनके लिए खास हो जिसके साथ वह खुश है
14) आपको अपने घर के सदस्यों के साथ डिनर के लिए न्यॉता देते है। इन संकेतो के आलावा भी कुछ और बिदुं भी है पर वह सब आपकी सोच और रूचि पर र्निभर करते है।
इन 14 संकेतो को पढ़ने के बाद अगर आपको लगता है कि वह पुरूष जिसे आप पंसद करती है आपके रूचि रखता है तो बिना समय गवांय जाइए और उसे स्वीकार कीजिए।पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं

#अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...


14 signals a man is interested in woman, romance, love,

Mixed Bag

Ifairer