वर्ष 2016:छोटे पर्दे सितारे जो बंधे एक-दूसरे की डोर से
By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Dec, 2016
हम किश्वर
मर्चेेट और सुयश राय की जोडी को कैसे भूल सकते हैं। इस जोडी के
बारे में खबरें हैं कि यह दोनों स्टार्स इस साल दिसंबर में शादी के बंधन
में बंध गए हैं। तमाम बॉलीवुड कपल्स की तरह सुयश और किश्वर ने भी अपनी
प्री-वेडिंग फोटोशूट हाल ही में सोशल मीडिया पर साझा यिका है। दोनों ने
फोटोशूट के लिए ब्लू थीम को चुना। किश्वर ने जहां ब्लू कलर का सुंदर-सा
गाऊन पहना, तो वहीं सुसश ने ब्लू रंग का कोटसूट पहना है। इससे पहले किश्वर
ने अपने बैचलर पार्टी की तस्वीरों को शेयर किया था, ये पार्टी उनके कजिन्स
ने अरेंज की थी। संगीत और मेंहदी के बाद दोनों कोर्ट मैरेज की। इसके बाद
किश्वर और सुयश अपने रिसेपशन के मेजबान बनते नजर आये।तमाम बॉलीवुड कपल्स की
तरह सुयश और किश्वर ने भी अपनी प्री-वेडिंग फोटोशूट हाल ही में सोशल
मीडिया पर साझा की। दोनों ने फोटोशूट के लिए ब्लू थीम को चुना। किश्वर ने
जहां ब्लू कलर का सुंदर-सा गाऊन पहना, तो वहीं सुसश ने ब्लू रंग का कोटसूट
पहना है। इससे पहले किश्वर ने अपने बैचलर पार्टी की तस्वीरों को शेयर किया
था, ये पार्टी उनके कजिन्स ने अरेंज की थी। खबरों के मानें तो इनकी शादी के
बारे में ऐसी खबरें हैं कि संगीत और मेंहदी के बाद दोनों कोर्ट मैरेज
करेंगे। इसके बाद किश्वर और सुयश अपने रिसेपशन के मेजबान बनते नजर आएंगे।
-> वास्तु से जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!