2017 का सबसे बडा सवाल...कंगना, अनुष्का और सोनाक्षी कौन बनेंगी पहले दुल्हन?
By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Dec, 2016
कंगना रनौत
ग्लैमर जगत की बिंदास अपनी शर्तों पर जीने
वाली अभिनेत्री कंगना रनौत का साल 2016 कई उतार-चढावों वाला रहा। कंगना
अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में आ जाती है। ये एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो
बेबाक हैं। वहीं अपने काम को लेकर बिजी भी रहती हैं। मिड डे में छपी खबर
के अनुसार अभिनेत्री कंगना ने एक चैट शो में अपनी शादी के बारे में यह बात
कही। हालांकि जब उनसे उस स्पेशल शख्स के बारे में पूछा गया, जिससे वह शादी
करेंगी। तो कंगना ने कुछ भी खुला कर बात नहीं की। लेकिन अगर वाकई में कंगना
की जिंदगी में कुछ नया होने जा रहा है तो खबर तो बाहर आ ही जाएगी। शायद इस
शो में कंगना ने सवाल किया गया था कि साल 2917 में उनके चाहने वाले उनसे
क्या उम्मीदें रखें तो उन्होंने कहा, मैं शादी कर लूंगी।
-> सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips