4 of 4 parts

2017 का सबसे बडा सवाल...कंगना, अनुष्का और सोनाक्षी कौन बनेंगी पहले दुल्हन? 

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Dec, 2016

2017 का सबसे बडा सवाल...कंगना, अनुष्का और सोनाक्षी कौन बनेंगी पहले दुल्हन? 
2017 का सबसे बडा सवाल...कंगना, अनुष्का और सोनाक्षी कौन बनेंगी पहले दुल्हन? 
विराट और अनुष्का बॉलीवुड जगत की हसीना अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों देहरादून की हसीना वदियों में सैर कर रहे हैं साथ ही इनके परिवार भी साथ में ही है। सूत्रों के अनुसार खबरें है कि ये दोनों एक जनवरी 2017 को सगाई करने वाले हैं। लेकिन वहीं अब अनुष्का के प्रवक्ता ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है और विराट अनुष्का की सगाई की खबरें झूठी हैं। वे दोनों छुट्टियां मनाने के लिए देहरादून गये हैं बस। बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर के अनुसार उनके एक सोर्स ने बताया, कि ऐसी खबरें हैं कि विराट कोहली उत्तराखंड टूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर बनने वाले हैं और मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उन्हें खुद इस सिलसले में देहरादून बुलाया है। इस कारण से नए साल पर यहां एक गै्रंड पार्टी का आयोजन किया गया है जिसमें बॉलीवुड के मशहूर अमिताभ बच्चन सहित कई बडे स्टार्स भी शिरकत करने वाले हैं।
2016 के शुरूआत से ही अभिनेत्री अनुष्का और विराट के ब्रेकअप की खबरें मीडिया में सुर्खियों बटोर रही थीं। लेकिन जैसे ही आईपीएल खत्म हुआ और अनुष्का की फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग पूरी हो गई तब विराट-अनुष्का का पैचअप हो गया और दोनों स्टार्स ने फिरसे एक साथ में वक्त बिताना शुरू कर दिया। लेकिन दोबारा पैचअप हुआ तो बी-टाऊन की हसीन ने विराट के सामने यही शर्त राखी थी कि विराट उनके साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारेगें। खबरों की मानें तो दोनों को करीब लाने में बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान का हाथ है।

-> काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय


2017 का सबसे बडा सवाल...कंगना, अनुष्का और सोनाक्षी कौन बनेंगी पहले दुल्हन?  Previous
2017 Bollywood famous actresses get married, kangna ranaut, sonakshi sinha, anushka sharma and virat kohli get engagement, bollywood entertainment, bollywood lifestyle, Celebrity Gossip in Hindi, Boll

Mixed Bag

Ifairer