1 of 1 parts

इस साल 31 लाख छात्र/छात्राएं देंगे CBSE परीक्षा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Feb, 2019

इस साल 31 लाख छात्र/छात्राएं देंगे CBSE परीक्षा
नई दिल्ली। कक्षा 10 और 12 के 31 लाख से अधिक छात्र/छात्राएं इस साल बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे, जिनके लिए देश-विदेश में करीब 5,000 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सीबीएसई के मुताबिक कक्षा 10 के लिए 18.27 लाख और कक्षा 12 की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए 12.87 लाख छात्र/छात्राओं ने पंजीकरण कराया है।

छात्रों पर दवाब कम करने के लिए बोर्ड ने घोषणा की है कि 33 फीसदी अधिक आंतरिक विकल्प प्रश्न होंगे और वह ‘रचनात्मक जवाबों’ को अधिक ‘प्राथमिकता’ देगी।

सीबीएसई ने यह भी कहा कि वह नतीजों की घोषणा पिछले साल से एक सप्ताह पहले करने की कोशिश में जुटी है।

तीन लाख से अधिक लोग परीक्षाओं की निगरानी करेंगे, जिसमें अधीक्षक, पर्यवेक्षक और नोडल अधिकारी शामिल होंगे।
(आईएएनएस)

#आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...


31 lakh students,cbse exams,केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड,सीबीएसई,career news in hindi

Mixed Bag

Ifairer