याददाश्त बढाने में फॉन्ट स्टाइल के 4 लाभ
By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Dec, 2015
अगर आप एक ही फॉन्ट में पढ़ने के आदी हो गए हैं तो यह आदत आपकी याददाश्त पर असर डाल सकती है। रिसर्च के अनुसार- साधारण फॉन्ट के बजाए स्टाइलिश फॉन्ट में लिखी गई बातें जल्दी याद होती हैं और अधिक समय तक स्मृति में रहती हैं। यदि पढ़ाई के दौरान आप भी ऎसी ही समस्या से दो-चार हो रहे हैं तो फॉन्ट बदलकर पढ़ने से बेहतर और जल्दी याद किया जा सकता है।