याददाश्त बढाने में फॉन्ट स्टाइल के 4 लाभ
By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Dec, 2015
जल्दी सीखने में मददगार-:
दरअसल यह एक मनोवैज्ञानिक तथ्य की तरह है कि हम पढ़ाई के दौरान या रोजमर्रा के काम के दौरान जिन साधारण फॉन्ट का उपयोग करते हैं वह हमें उतने आकर्षित नहीं कर पाते, इसलिए वह हमारी स्मृति में ज्यादा देर तक नहीं रहते और जल्दी याद भी नहीं होते। यदि हम किसी भी विषय को साधारण फॉन्ट की बजाए आकर्षक स्टाइल में बदलकर पढ़ेंगे तो वह जल्दी याद होगा।