याददाश्त बढाने में फॉन्ट स्टाइल के 4 लाभ
By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Dec, 2015
रंगीन फॉन्ट प्रभावी-:
यह मनोवैज्ञानिक तथ्य है कि प्राय: छोटे बच्चे कलरफुल व आकर्षक दिखने वाले फॉन्ट से जल्दी सीखते हैं और यह उन्हें साधारण फॉन्ट की बजाए जल्दी समझ में आ जाते हैं। फॉन्ट की स्टाइल को उम्र के हिसाब से भी बदलना फायदेमंद होता है। छोटी क्लास के बच्चों की पुस्तकों की भाषा के फॉन्ट आकर्षक व रंगीन रखे जाना चाहिए।