4बेस्ट ऑप्शन मोबाइल गैजेट में करियर बनाने के
By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Sep, 2015
मोबाइल फोन के प्रति बच्चों और युवाओं में ही नहीं बल्कि प्रत्येक पीढी के लोगों में लगातार तेजी से बढता हुआ क्रेज देखा जा सकता है। यह मोबाइल-वैल्यू एडेड सर्विस "वैस" की हाई स्पीड से डवलप हुई विविधता से संभव हुआ है। इसमें महज कॉल की बात नहीं होती, इसके अलावा गेमिंग, एम-कॉमर्स, इंटरनेट सफिंग, चेटिंग, वीडियो उपयोग, एसएमएस, एमएमएस आदि का खासतौर से जिक्र किया जा सकता है। इनका विकास एम-वी, एटी प्रोफेशनल ही करते हैं। नेस्कॉम की रिपोर्ट के अनुसार आगामी वषों में इस क्षेत्र के कम से कम 1-1.5 लाख प्रोफेशनल्स की जरूरत देश में पडेगी।