एग्जाम टाइम 5 कमाल के टेक्निकल स्टाइल से करें पढाई
By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Jan, 2016
चार्ट पैटर्न है बेस्ट-:
परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों का कहना है कि याद करने का सबसे बेस्ट तरीका चार्ट पैटर्न है। इसमें कम शब्दों में एक पेज में सारी महत्वपूर्ण जानकारी सुव्यवस्थित रूप में आ जाती है। जिससे दो-तीन बार ध्यान से पढने से वह सारी जानकारी दिमाग में सेट हो जाती है। बहुत से छात्र परीक्षा के समय इसी पैटर्न से पढाई करती है। जिससे कम समय में मैं किसी भी टॉपिक का अधिक से अधिक पोर्शन कवर कर हो जाता है।