5 फायदे:लो Calorie Food के
By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Nov, 2015
यह तो हम सभी जानते हैं कि भोजन बनाना, सर्व करना और खिलाना एक आर्ट है, लेकिन सवाल यह उठता है कि खाना स्वाद के लिए खाया जाता है या सेहत के लिए! खाने के शौकीन लोग तो यही कहते हैं कि जब तक खाना चटपटा, मसालेदार ना हो, तब तक खाने का माज अधूरा है। खाने में पानी ज्यादा और तेल कम हो, तो सब यही कहते हैं कि मरीजों जैसा उबला हुआ खाना हमारे किस काम का।
ऎसे खाने से पेट तो भर जाता है, पर मन नहीं भरता। जो लोग डयाटिंग के चक्कर में ऎसा खाना खाते हैं, वो भी कुछ ही दिनों बाद ऎसे खाने से ऊब जाते हैं। कम वसा, मसाले वाला खाना ऎसा हो जिसमें सेहत के साथ-साथ टेस्ट भी मौजूद हो। जी हां, लो कैलोरी फूड को भी टेस्टी बनाया जा सकता है।