सुंदर और कोमल त्वचा के लिए स्टीम के 5 लाभ
By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Dec, 2015
चेहरे की रंगत निखारने के लिए न जाने कितने ही कॉस्मेटिक्स का प्रयोग करा। लेकिन फिर भी चेहरे पडे दाग-धब्बे कम नहीं हुए।
लेकिन आप स्टीम की सहायता से पा सकती हैं खूबसूरत व मुलामय त्वचा। फेस पर स्टीमिंग सही तरीके से की जाए, तो इसके कई फायदे हो सकते हैं।
बिना नुकसान और ज्यादा खर्च किए स्टीमिंग की मदद से चेहरे को आकर्षक बनाया जा सकता है, लेकिन इस सही तरीके सेकिया जाना बहुत जरूरी है। आइए, इससे जुडी कुछ खास बातों को जानते हैं।