इन 5 तरीके से करें आंखों की थकान दूर
By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Dec, 2015
आज की जीवन शैली का सबसे ज्यादा दबाव जिस इंद्रिय पर प़डता है, वे हैं
आंखें। टीवी, इंटरनेट, फिल्में, मनोरंजन और कामकाज की पूरी दुनिया बाहर है।
दिनभर हमारी आंखें काम करती हैं। टकटकी लगाए घंटों लगातार काम करना, धूल,
धूप और प्रदूषण के चलते आंखों में थकान सी हो जाती हैं। आंखों की थकान काफी
परेशानियां भी पैदा कर सकती है, इसके कारण आंखों का लाल होना, जलन होना,
आंखों का सूखना, बार बार पानी आना,धुंधला दिखाई देने जैसी समस्यायें पैदा
हो जाती हैं।
कहते हैं कि आंखें है तो जहान है। यह भगवान की अनमोल देन हैं। इसकी देखभाल
करना हमारी जिम्मेदारी है। सेहतमंद डाइट के साथ साथ आंखों से जु़डी
एक्सरसाइज के द्वारा आंखों की थकान दूर की जा सकती है।
आज आपको आंखों को आराम देने वाले टिप्स बताएंगे, जिससे आंखों को राहत मिलेगी।