5 घरेलू उपचार पुरूषों के बाल गिरना-झडना बंद
By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Jun, 2016
सरसों और जैतून के तेल को बराबर मात्रा में मिला कर बालों में हल्के-हल्के उंगलियों के पोरों से मसाज करें। साथ ही हथेलियों से सिर को थपथपाएं। ऐसा करने से बालों में डैंड्रफ और हेयरफाल की समस्या से निजात मिलता है।
मसाज करने के बाद तौलिये को गर्म पानी में भिगोएं फिर उसे निचोड कर सिर को भाप दें। इससे आपके रोमछिद्र खुल जाते हैं और तेल बालों की जडों के अंदर तक समा जाता है। इससे आपके बाल मजबूत होंगे।