5 दिलचस्प स्थान परिवार संग घूमने के
By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Apr, 2016
श्रीलंका उन कपल्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जो रोमांस और एडवेंचर का मजा एक साथ उठाना चाहते हैं। श्रीलंका के शांत बीच इन दोनों के लिए परफेक्ट हैं। आईलैन्ड प्रदेश श्रीलंका में आपके लिए विभिन्न एडवेंचर स्पोट्र्स खेलने की सुविधा है। जैसे- विंड सर्फिंग, डाइविंग, स्नॉर्कलिंग, रेफ्टिंग, समुन्द्र्र के किनारे कैनॉइंग और टे्रकिंग आदि। स्कूबा डाइविंग के लिए पश्चिमी तट पर हिक्काडुवा और तंगाला अच्छी जगह हैं, जबकि दक्षिणी तटपर उनार्वतुना और पूर्वी तट पर निलावली स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग के लिए परफेक्ट हैं। रेफ्टिंग के लिए किलानी और कैडी नदियां सबसे ज्यादा मशहूर हैं। अगर आप आराम करना चाहते हैं तो आप रेतीले बीचेज का मजा लें।