5 दिलचस्प स्थान परिवार संग घूमने के
By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Apr, 2016
बाली
यह बाकी डेस्टीनेशन के मुकाबले छोटा जरूर है, लेकिन यह भी है कि बाली में एक से बढकर एक घूमने के लिए जगह हैं। यहां आप बीच पर बैठकर बॉडी का मसाजा का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके साथ ही यहां के आलीशान बॉडी थैरेपीज का मजा उठा सकते हैं। यहां शॉपिंग करना भी बहुत रोमांचक है। कुटा बाली का लो-बजट हिस्सा है, जहां पर सन के साथ भरपूर फन का आनंद उठाया जा कसता है। उबद बाली का एक ऐसा हिस्सा है, जहां आपको बाली के कल्चर की महक हर जगह देखने को मिलेगी। मंदिर, प्राचीन स्थल और पूरे गांव द्वारा बनाई गई हैंडीक्राफ्ट्स देखकर आप अपने आपको किसी और ही दुनिया में पाएंगे।