प्रेगनेंसी से जुडी यह 5 मिथक बातें
By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Feb, 2015
मिथक है कि गर्भवती नारियल का सेवन करें तो शिशु का रंग नारियल की भांति सफेद या गोरा होगा, नारियल पानी का सेवन करने से बच्चे का सिर नारियल की भांति बडा होता है। जबकि सच्चाई ये है कि नारियल रेशा प्रधान फल है, इसलिए उसका सेवन हितकर है लेकिन उसके सेवन से शिशु का रंग गोरा होगा, सोचना गलत है। शिशु का रंग वंशानुगत होता है। सातवें महीने में नारियल पानी पीने का शिशु के सिर के आकार से कोई संबंध नहीं है।