करियर में कारगार 5 रेजोल्यूशन
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Jan, 2016
आज के करियर का कोई भी क्षेत्र ऎसा नहीं जहां कम्प्यूटर का यूज ना होता हो। दूसरे यही वह माध्यम है जो आपको बाकी दुनिया से जोडता है। इसलिए जब भी रिलेक्स करने का मन हो या खाली हों कम्प्यूटर पर समय बिताएं। उसके साथ फें्रडली हों। ज्यादा से ज्यादा सिस्टम जानने की कोशिश करें, जिससे अपने कामों को लिए दूसरों पर निर्भर ना रहना पडे। दूसरे इसका सबसे बडा फायदा यह है कि दुनिया के किसी भी विषय की जानकारी लेने के लिए इससे बेहतर माध्यम अन्य कोई नहीे।