पर्सनालिटी को दागदार होने से बचाएंगे ये 5 टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Jan, 2016
हाव भाव भाषा व शैली का ध्यान रखें
अच्छे व्यक्तित्व के लिए सबसे ज़रूरी है हाव भाव, अच्छा आचरण ओर भाषा शैली,अगर यह तीन चीज़ आपके पास है तो आप अपने जीवन में 100 प्रतिशत सफल है, जानकारी के लिए बता दें की कई लोगों की आदत होती है बात करते वक़्त हाथ घुमाना, आँखें नचाना या एक शब्द को बार बार बोलते रहना, ऐसा करने वालों को लगता है ऐसे उन्हें लोग महफ़िल में जानेंगे लेकिन ऐसे ही लोग महफ़िल में हसी का पात्र बन जाते है। एक इफेक्टिव बिहेवियर के लिए ज़रूरी है की आप गंभीरता पूर्वक एवं सभ्यता से के साथ अपनी बात कहें वैसे थोड़ा बहुत हसी मज़ाक भी आपके व्यक्तित्व को प्रभावशाली बनाता है लेकिन हसी मज़ाक भी कायदे में हो होना चाहिए तभी सबको अच्छा लगता है, आप कुछ ऐसा न कहें जिससे दुसरे को दुःख पहुंचे।