घर से कॉकरोच दूर भगाने के 5 टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Apr, 2017
अगर आप अण्डा खाती हैं तो अण्डा खाने के बाद उसके छिलके को ना फेके क्योंकि यह कॉकरोच को भगाने के काम आ सकता है। अण्डे का छिलका भी कॉकरोच भगाने के बडे काम आता है। बस खाली अण्डे के छिलको को किचन कैबिनेट या स्लेब पर रख दें, इससे कॉकरोच किचन में प्रवेश नहीं करेंगे।
#पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं