बालों के लिए आलू के 5 अनोखे लाभ
By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Nov, 2015
एक रिसर्च के अनुसार ये बात सामने आई है कि ताजे आलू का रस बालों के लिए
बहुत ही कारगर होता है। एक आले लेकर उसे छीलकर छोटे-छोटे टुकडों में काटकर
ब्लैंडर में मिक्स कर लें। अगर पेस्ट गाढा है तो उसमें थोडा सा पानी मिला
लें। आलू के अवशेष से रस अलग करने के लिए मलमल के कपडे का प्रयोग करें, फिर
इस पेस्ट को छान लें। इससे हफ्ते में कम से कम 2 बार बालों में लगाएं।