6 टिप्स:आसानी से करें कंघी की सफाई
By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Feb, 2017
कंघी को साफ करने से पहले उसमें से जितने भी बाल हों उसे
निकाल दें। इसके लिए आप एक टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं जितने बाल
निकाल सके उतने निकाल दें। अगर आप कंघी पर ब्रश घुमाकर सारी गन्दगी साफ
नहीं कर पा रहे हैं तो इसके लिए टूथपिक या पिन का प्रयोग करें। इनके किनारे
इतने पतले होते हैं कि इससे आप कोई भी गन्दगी निकाल सकते हैं।
-> 5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद