छोटा परिवार के 6 बडे साइड इफेक्ट्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Sep, 2015
असुरक्षित महसूस करना-न्यूक्लीयर फैमिली में हमेशा पेरेंट्स को अपने घर और बच्चाों की सुरक्षा की चिंता लगी रहती है। कभी घर में रखे कीमती सामान के चोरी होने का डर, तो कभी स्कूल से बच्चो के टाइम से घर न पहुंचने पर चिंता। ये सारी बातें छोटी जरूर हैं लेकिन जरूरी भी हैं। यही वजह है कि न्यूक्लीयर फैमिली में चोरी और हत्या के मामले ज्यादा सामने आते हैं क्योंकि कई लोगों से निपटने की बजाय कम लोगों को काबू में करना अपराधियों को आसान लगता है।