7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Nov, 2015
शेविंग के दौरान थोडी सी सावधानी बरतकर चेहरे को सुंदर और त्वचा को कोमल बनाए रखा जा सकता है। दाढी को गुनगुने पानी और साबुन से धोएं ताकि तेल निकल जाए और बाल नर्म हो जाएं। संभव हो तो दाढी बनाने से पहले नहा लें ताकि दाढी के बाल कुछ मिनट पानी में भीगे रहें।