7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Nov, 2015
शेविंग के बाद आफ्टर शेव लगाएं। जैल आफ्टर शेव एल्कोहल आफ्टर शेव से बढिया होता है। शेविंग क्रीम अपनी पसंद का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन बेहतर ब्रांड की ही क्रीम का इस्तेमाल करें। माइpराइजर युक्त क्रीम प्रयोग करना त्वचा के लिए बढिया होता है।