7 ब्यूटी प्लान- फिर से त्वचा में चमक दमक
By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Dec, 2014
मौसम कोई भी हो घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाना न भूलें। सनस्क्रीन सूर्य से निलनेवाली हानिकारक किरणों से त्वचा की रक्षा करती है, जिससे फेस पर झाइयां नहीं होतीं और स्किन की खूबसूरती बरकरार रहती है।