7 ब्यूटी टिप्स ठंडी हवाओं से बचने के लिए...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Dec, 2014
रात भर के बाद चेहरे पर अतिरिक्त तेल को हटाने के लिए सुबह चेहरा धोना बहुत जरूरी है। फेस को साफ करने के लिए साबुन तो बिल्कुल यूज ना करें। बल्कि अपनी स्किन के मुताबिक माइल्ड फेसवॉश का इस्तेमाल करें। बॉडी साफ करने वाले साबुन से चेहरा साफ करने की गलती बहुत सी लडकियां कर बैठती हैं। यह साबुन फेस के छिद्र को बंद करके जलन पैदा कर सकते हैं। फेस पर जमी धूल-मिट्टी और गंदगी साफ करने के लिए स्पेशल फेशियल क्लींजर या गीली रूई काफी है।