सफेद बालों से छुटकारा पाने
के
लिए 7 घरेलू उपाय
By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Mar, 2017
हम केवल 40 या 50 साल की उम्र में ही
बाल सफेद देखना चाहते हैं लेकिन आज कल देखा जाए तो कम उम्र वाले युवा जिनकी
उम्र सिर्फ 20 साल की होती है वह भी इसके घेरे में बडी ही तेजी से आ रहे
हैं। यह समस्या असमय बाल सफेद होने की होती है जो की कई कारणों की वजह से
हो सकता है। लेकिन अगर आपके बाल सफेद हो चुके हैं तो आखिर उसके पीछे क्या
कारण हो सकता है और अब आप उनकी देखभाल कैसे कर सकते हैं।
1. प्रदूषण और तनाव की
वजह से कम उम्र के लोगों को भी असमय सफेद होते हुए बालों की समस्या झेलनी
पड रही है। सफेद बाल होने का मुख्य कारण है खराब खान-पान, बहुत सारी चिंता
और अलग-अलग प्रकार के हेयर प्रोडक्ट्स का प्रयोग।
#आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप