स्मार्ट फोन से सीखें 7 शिष्टाचार
By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Aug, 2015
किसी से बात करते समय फोन का यूज बिल्कुल ना करें
जब आप किस दोस्त या अन्य व्यक्ति के साथ हों तो मोबाइल फोन का प्रयोग ना ही करें तो अच्छा है। लेकिन अगर किसी का बहुत ही इमरजेन्सी में कॉल है और अगर बात कर जरूरी है तो फोन अटैन्ट करने के लिए थोडी दूर बात चले जाएं और साथ में बैठे व्यक्ति से इस्क्यूसमी कहें। साथ ही जहां तक हो सके बात को जल्द से जल्द खत्म करें। चाहे तो पहले से तैयार एसएसमएस टेम्पलेट का प्रयोग करे और कॉल करने वाले व्यक्ति को संदेश भेज सकते हैं।