स्मार्ट फोन से सीखें 7 शिष्टाचार
By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Aug, 2015
अन्य व्यक्तियों के बीच अपनी रिंगटोन बंद कर दें।
आवाज को धीमा रखें-
कुछ लोगों की आदत होती है एसटीडी कॉल के आते ही जोर-जोर से बात करना शुरू कर देते हैं हांलाकि इसकी आवश्यकता नहीं होती। लोकल कॉल के दरम्यान भी अपनी आवाज धीमी रखें। खासकर कि ऎसे सार्वजनिक संस्थानों पर हो तो अपनी आवाज उतनी ही रखें जितने के आपके कानों में आएं।