7 टिप्स करवा चौथ की थाली डेकोर करने के लिए
By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Oct, 2015
करवा चौथ हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है जो शादी शुदा महिलाएं मनाती हैं। यह भारत के पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान का पर्व है। ग्रामीण महिलाओं से लेकर आधुनिक महिलाओं तक सभी नारियां करवाचौथ का व्रत बडी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ रखती हैं। शास्त्रों के अनुसार यह व्रत कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की चन्द्रोदय व्यापिनी चतुर्थी के दिन करना चाहिए। पति की दीर्घायु एवं अखण्ड सौभाग्य की प्रा�प्त के लिए इस दिन भालचन्द्र गणेश जी की अर्चना की जाती है।