7 टिप्स-अंतरंग पलों को थोडा रोमांटिक टच देने के लिए
By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Aug, 2015
टेस्ट का संबंध पेट से ज्यादा ब्रेन से होता है। कुछ ऎसे स्वाद हैं, जो प्यार को गहराई देने में असदार हैं। मूड बनाने के लिए डार्क चॉकलेट्स, ब्ल्यूबैरीज के गुणगान यूं ही नहीं होते। ऎसे कुछ शोध भी हुए हैं जो बताते हैं कि डार्क चॉकलेट का एक छोटा सा पीस रोज खाने से लो लिबिडो जैसी समस्या से छुटकारा मिल सकता है। इसके अलावा कार्ब और प्रोटीन की संतुलित डाइट, ड्राइ फ्रूट्स भी सेक्स डिजायर्स को बढाने में सहायक हैं।