7 टिप्स: रोजाना के ईजी मेकअप से पाएं नया अंदाज
By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Sep, 2015
लिप मेकअप की शुरूआत होंठों पर लिप लाइनर से आउटलाइन बनाकर करें। फिर आउटलाइन में लिपस्टिक में लांग स्टे की खूबी होनी चाहिए। साधारण लिपस्टिक को पाउउर की कोअिंग व टि्श््यू पेपर की मदद से लांग स्टे बनाया जा सकता है।