1 of 1 parts

COVID 19 से मुकाबले के लिए 75 फीसदी लोग धो रहे हाथ : सर्वे

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Mar, 2020

COVID 19 से मुकाबले के लिए 75 फीसदी लोग धो रहे हाथ : सर्वे
नई दिल्ली। बार-बार हाथ धोना कोरोना वायरस से सुरक्षा के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक साबित हुआ है। आईएएनएस-सी वोटर-गैलप इंटरनेशनल एसोसिएशन कोविड-19 के सर्वे में दुनिया भर से हिस्सा लेने वाले 75 फीसदी लोगों ने कहा है कि इस घातक वायरस से बचाव करने के लिए उन्होंने हैंडवाशिंग को अपनाया है। 22 देशों में 20,000 लोगों पर किए गए सर्वे में सामने आया है कि ऑस्ट्रियाई लोगों ने हैंडवाशिंग को सबसे ज्यादा अपनाया है। वहां 91 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्होंने कोविड-19 वायरस से सुरक्षा के लिए बार-बार हाथ धोए हैं।
ऑस्ट्रिया के बाद बुल्गारिया का स्थान रहा, जहां 89 फीसदी उत्तरदाताओं ने कहा कि वे हैंडवाशिंग का इस्तेमाल करते हैं।

भारत इस मामले में तीसरे नंबर पर रहा। यहां 72 फीसदी लोगों ने कहा कि वे घातक वायरस से सुरक्षा के लिए हैंडवाशिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं। जबकि पाकिस्तान में ऐसे लोगों का प्रतिशत 59 है, जिन्होंने हैंडवाशिंग को नहीं अपनाया है।

पाकिस्तान की तरह तुर्की में 57 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्होंने कोरोनावायरस के संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा के लिए हैंडवाशिंग को नहीं अपनाया है।
(आईएएनएस)

#उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...


75 percent people washing hands, compete, COVID 19, coronavirus

Mixed Bag

Ifairer