8 ब्यूटी टिप्स: पाएं ग्लोइंग स्किन
By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Dec, 2015
पैरों के नाखून बनेंगे सुंदर-: अक्सर पैरों के नाखून या तो पीलापन लिए होते हैं या फफूंद पैदा होने के साथ केल्स व दरारें पडने लगती हैं। व्यक्ति की उम्र का अंदाजा उसके जूता उतारने से लगाया जा सकता है। पैरों में मृत त्वचा से निजात पाने के लिए नहाते वक्त प्यूबिक स्टोन से उसको साफ करना ना भूलें। कभी भी मृत त्वचा को रेजर से साफ करने का प्रयास ना करें। ऎसा करने से मृत त्वचा दोबारा आ जाएगी। पैरों पर कभी-कभार मॉइश्चारइजिंग फेशियल मास्क लगाएं। साथ ही बीच-बीच में नाखूनों को बिना नेल पॉलिश लगाएं ही छोड दें।