लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत
By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Feb, 2016
1. दाढी-
पुरूष हमेशा अपने लुक में बदलाव करते रहते हैं, इसकी शरूआत वे अपने ढाढ़ी
से करते हैं। कई बार पुरूष अपनी दाढ़ी बढ़ा लेते हैं और शेविंग भी नहीं
करते हैं। इसके कारण उनका लुक बदल तो जाता है लेकिन वे अजीब भी लगने लगते
हैं क्योंकि वे बढ़ी हुई दाढ़ी की सही तरीके से देखभाल नहीं कर पाते हैं
इसलिए समय-समय पर शेविंग जरूर करते रहिए।