लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत
By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Feb, 2016
5. सफेद बाल-
पुरूष अपने सफेद बालों को छिपाने के लिए काले बालों के बीच में दिख
रहे सफेद बालों को उखाडते हैं, जिससे उसके आस-पास के बाल भी प्रभावित होते
हैं और बाल टेढे मेढ़े या उलझे से लगते हैं इसलिए बालों को उख़ाडने से
अच्छा है कि उनमें रंग लगाएं।