लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत
By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Feb, 2016
8. मॉइश्चराइजर-
त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए मॉइश्चराइजर का प्रयोग करना बहुत
ही जरूरी है जो ल़डके करना भूल जाते हैं। इसका इस्तेमाल न करने से चेहरे पर
झुर्रियां, मुहांसे और धूप से स्किन को नुकसान होता है जो चेहरे को खराब
और खुरदरा बना देता है। ऎसा चेहरा लडकियों को क्या किसी और को भी पसंद नहीं
आता।