8 प्राकृतिक फंडे त्वचा व चेहरे की रंगत निखारे
By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Aug, 2015
आधा टीस्पून हल्दी, आधा टीस्पून कपूर, 2-3 बूंद सरसों का तेल और आधे नींबू के रस को अच्छी तरह मिला लें। नहाने से पहले चेहरे पर लगाएं। इससे मुहांसे दूर होते हैं और रंग भी निखरनता है।